गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित बलुई बंधी की मरम्मत कार्य लगभग एक माह से चल रहा है जो आये दिन मुख्य बंधी सड़क पर बोल्डर गिरा कर सड़क को दोनो तरफ से घंटों जाम कर दिया

जा रहा है जिससें आम जनमानस को आवागमन को लेकर इस भीषण गर्मी अत्यधिक परेशानियों को झेलनी पड़ रही हैं।वहीं बलुई बंधी का मुख्य सड़क बड़े बडे़ बोल्डर और जेसीबी

मशीन चलने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में सुरेश चौबे, अलविंद पाण्डेय, दिनेश मौर्य, विमलेश कुमार, शिवांनद मौर्य इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal