विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ा मे शाम लगभग 6:30 बजे 30 वर्षीय फुलवा देवी पत्नी रामकिशुन चेरो की मौत हो गई, जिससे घर मे कोहराम मच गया। जब पति रामकिशुन चेरो अपने घर गया तो देखा कि उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी ।पति रामकिशुन चेरो ने बताया कि वह शाम को पशुओं को चराकर जंगल से जब घर लौटा तो पत्नी चारपाई पर बेहोश पडी हुई थी। जिसे उसने कई बार आवाज दिया लेकिन पत्नी के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया गया, पति ने जब उसके पास जाकर देखा तो वह बेहोश थी और उसके बगल में एक गिलास में सिंदूर और कुछ सफेद रंग का पदार्थ पड़ा हुआ था। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर मनोज एक्का ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया व अस्पताल के मेमो से कोतवाली को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। मृतक महिला के पांच बेटियां एवं एक बेटा है जिसमें एक बड़ी बेटी का विवाह हुआ है।

Translate »