दो दिन पूर्व सर्प दंश का लगाया जा रहा कयाश
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत गुरदह के जंगल में शनिवार दोपहर के लगभग चरवाहों द्वारा गुरदह के जंगल एक व्यक्ति का शव देखे जाने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी की तरह फैल गई। जिसकी जानकारी दिनेश यादव प्रधान प्रतिनिधि द्वारा चोपन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को शिनाख्त के पश्चात कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार विक्रम 34 वर्ष पुत्र कयर निवासी गुरदह अलउर घर से बाहर गया था। दो दिन के पश्चात घर वापस न आने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान शनिवार दोपहर के लगभग चरवाहों द्वारा गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव देखे जाने मामला आस पास गाँव के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई जिसकी शिनाख्त परिजनो द्वारा करने के पश्चात पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। लोगों में कयास लगाया जा रहा था कि जहां शव पड़ा था वहां सर्पों का बसेरा था जो लोगों द्वारा देखा भी गया था जिससे लग रहा है सर्पदंश से ही विक्रम की मौत हो गई होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal