चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र अधिशासी अधिकारी व सभासद सड़क मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार मुख्य मार्ग से महज़ 400 मीटर की दूरी पर स्थित यह आदर्श मतदान केंद्र जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा दशकों से अपने बदहाली पर आशु बहा रहा था। गढ्डों में तब्दील सड़क पूरी तरह से उखड़ चुका था। इस सड़क निर्माण के लिए प्रधानाचार्य समेत नगरवासियों ने निर्वाचित जन प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकाय, सभी ने अपनी अनिवार्य जिम्मेदारी
से पल्ला झाड़ते रहे और इसका खामियाजा इस मार्ग से चलने वाले विद्यार्थियों और सम्मानित मतदाताओं को गिरकर गिर कर चोटिल होने के रूप में भुगतना पड़ता था। आगामी आम चुनाव 1 जुन से फिर से होने वाली है। समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छापने के असर ने चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज एवं
सभासद प्रतिनिधि मनोज सड़क मरम्मत कराते हुए गढ्ढा मुक्त का कार्य शुरु कर दिया। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि चुनाव खत्म हो जाने के पश्चात इस सड़क की पुनः नये सिरे से सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी से सम्पर्क कर कार्य शुरु करा दिया जाएगा। इसी क्रम में मारकुंडी ग्राम सभा , राजस्व गांव अवई आदर्श मतदान केंद्र 25 वर्षों से आज के परिवेश में भी सम्पर्क मार्ग से अछूता है। आज भी कम्पोजिंग विद्यालय अवयी आदर्श मतदान केंद्र विद्यार्थियों एवं मतदाता रेलवे लाइन सम्पर्क मार्ग से आवागमन के लिए विवश हैं।