ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। आगामी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को देर शाम सीआरपीएफ कंपनी के कमांडेंट दुर्ग विजय सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर, महुली, पकरी, बरखोरहा, बैरखड़, कुदारी व विंढमगंज बाजार के कस्बे में

फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों से यह अपील की गई कि आने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर इलाके में किसी भी तरह से असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा इसके लिए फोर्स व पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है। आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में आप सभी ग्रामीण मतदाता निर्भय होकर के अपनी स्वेच्छा से मतदान करें मतदान के दौरान किसी भी तरह का लालच, दबाव देने वाले लोगों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाएं प्रशासन ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal