दुद्धी में स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

विस्थापितों की सभी समस्याओं के समाधान हेतु किया वादा- स्वतंत्र देव सिंह

दुद्धी-सोनभद्र(रवि सिंह)। दुद्धी विधानसभा 403 के बहुतचर्चित परियोजना कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापित समिति के लोगों एवं क्षेत्र की जनता को चुनावी जनसभा से जल शक्ति विभाग मंत्री ने संबोधित किया।
शनिवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन अमवार स्थित रामलीला मैदान पर हुआ मंत्री जी के उद्बोधन को सुनाने हेतु दोपहर 3:00 बजे से ही विस्थापित ,आदिवासीयो सहित आम जनमानस

बेसब्री से टकटकी निगाहे लगाए इंतजार कर रहे थे।लेकिन किन्हीं कारणोंवस मंत्री जी का आगमन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात मां भारती के चित्र प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई दिग्गज नेता विधायक अन्य जनप्रतिनिधि डूब क्षेत्र के सम्मानित जन विस्थापित समिति के लोग मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम

को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने सभी विस्थापितों एवं अमवार क्षेत्र के लोगों से कहा कि योगी मोदी सरकार में सभी को पानी व बिजली एवम घर बनाने के लिए खाते में पैसा भेजा जा रहा है हैं। मुक्त राशन मिल रहा है। वैश्विक महामारी में देश जी संकट से गुजर रहा था।उससे उभरने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि

अब मोदी और योगी की नहीं जनता की बारी है। आप अपना 1 जून को होने वाले चुनाव में मतदान देकर संसदीय क्षेत्र रावटसगंज एनडीए के प्रत्याशी रिकी कोल के चुनाव निशान कप प्लेट एवं दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण गौंड के चुनाव निशान कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर अपना और अपने घर परिवार पास पड़ोस सभी लोगों का मतदान भाजपा प्रत्याशीयों को आशीर्वाद स्वरुप देंगे ।जिससे प्रदेश में योगी और देश में मोदी जी मजबूत

होकर,सबका साथ एवं सबका विकास का कार्य कर सके, दुद्धी विधानसभा का विकास करने हेतु श्रवण गौंड को जिताये।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 2017 के पहले बिजली मिलती थी क्या लोगों को आज योगी सरकार में 18 से 22 घंटे तक बिजली मिल रही है। पहले घरों में बिजली के तार छुने पर करंट नहीं आता था। लेकिन बिजली का बिल आने पर करंट जरूर लगता था ।वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कहा पूर्ववर्ती सरकारों में बेटिया कितना सुरक्षा मिलती थी।यह सब आप भली भांति जानते हैं। पहले बेटिया 5:00 के बाद घर से बाहर नहीं निकलती थी आज यदि अमवार से रावटसगंज कोई बेटी 12:00 बजे रात को गहने पहन कर भी जाए तो वह सुरक्षित पहुंच जाती है। यह योगी सरकार की देन है। कि बेटियां बेखौफ होकर अब कहीं भी आ जा सकती हैं। अंधेरा होने के कारण दोनों प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सभी जनता जनार्दन से मोबाइल की लाइट जलवाकर श्रवण गौंड एवं रिकी कोल लिए समर्थन मांगा। और विस्थापितों की हर समस्या के समाधान हेतु उन्होंने विस्थापित समिति के लोगों से वादा किया, इस दौरान सिविल बार के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी ने बार की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रक भी दिया,उन्होंने समाधान हेतु आश्वासन दिया ।इसके बाद मंत्री जी का काफिला अमवार स्थित हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन प्राप्त किया एवं विस्थापितों के संग घंटो बैठक कर उनकी मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए और उसके बाद भाजपा के प्रत्याशी श्रवण गौंड को अपना मतदान देने हेतु उनका जन समर्थन दिलाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता मनोज मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री संजीव गौंड, पूर्व मंत्री जय एवं कारागार जयकुमार जैकी, सुभाष वर्मा पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद रामनरेश पासवान, कमलेश मोहन अध्यक्ष दुद्धी,देवनारायण खरवार ,गंभीर प्रसाद, ईश्वर प्रसाद निराला ,ग्राम प्रधान सुभाष भारती, अब्दुल्लाह अंसारी, बर्फीलाल कामता प्रसाद ,उदय पाल, विस्थापित नेता अक्लु चेरो,जिला मंत्री दिलीप पांडे रामेश्वर राय ,विपिन बिहारी, सुरेंद्र अग्रहरि ,मनोज उर्फ बबलू सिंह ,आशीष तिवारी (अध्यक्ष)मंडल अध्यक्ष विंधमगंज राकेश केसरी, दुद्धी सुमित सोनी, संजू तिवारी, गौरव सिंह मनीष जायसवाल,मोनू सिंह,रमीज आलम, विशाल उर्फ हिमांशु चौरसिया, पवन खरवार,जितेंद्र चंद्रवंशी रवि सिंह, पीयूष कशेरा ,गोलू ,अजय गुप्ता, राजेश भूईया,गेना घसिया सहित अन्य कार्यकर्ता व सुरक्षा की दृष्टिगत क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल एवं कई थानों के थाना अध्यक्ष सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Translate »