ट्रक के चपेट में आया आटों, एक सवारी की मौत, पांच घायल

खनिज विभाग द्वारा ट्रक पीछा करते मारकुंडी घाटी में घटी घटना

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार रात खनिज विभाग के द्वारा लोड ट्रक पिछा करते समय तेज रफ्तार से भाग रही ट्रक के चपेट में आटों आ गया। जिसमें एक सवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई शेष पांच लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ओभर लोड ट्रकें लोकेशन के आधार पर खनिज बैरियर पास हो रही थी। इसी दौरान एक ओभर लोड ट्रको का खनिज विभाग के सम्बंधित अधिकारियों व्दारा जांच से बचने के लिए टोल प्लाजा से बैरंग लोड ट्रक वापस मारकुंडी घाटी से तेज रफ्तार से उतरने लगी जो ट्रक के चपेट में दुर्गा मंदिर के समीप सवारी भरी आटों आ जाने से एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Translate »