चला मतदाता जागरूकता अभियान

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी

वाराणसी। आज डैलिम्स सनबीम ग्लोबल स्कूल रामकटोरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला केन्द्रित परिचर्चा की गई। इस कार्यक्रम में गीता शाक्या, अर्चना

मिश्रा, पूजा दीक्षित, और विद्यालय की निदेशिका पूजा मधोक ने मतदाता जागरूकता एवं महिला शशक्तिकरण के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करते हुए अपने मतों का समुचित उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेंद्र वर्मा तथा समस्त महिला शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

Translate »