ब्रेकिंग न्यूज़
दुद्धी सोनभद्र:– रवि कुमार सिंह
बीते 24 घंटे से गायब 27 वर्षीय युवक का कनहर नदी पानी मे उतराया हुआ मिला शव।

विंधमगंज थाना क्षेत्र के हुमेलदोहर धोरपा का रहने वाला है युवक।
धोरपा पकरी और नगवा गांव के बीचो बीच बह रही कनहर नदी का मामला।
मृतक युवक का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप।
पानी में शव उतराया देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना।
परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को नदी में फेंकने का लगाया आरोप।
मृतक युवक का 5 वर्ष पहले चोपन क्षेत्र में हुआ था विवाह
2 वर्ष से पत्नी व एक बेटी मृतक युवक से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी।
सूचना पर पहुंची विंधमगंज एवं दुद्धी पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान कराया।
तो ग्रामीणों ने पहचान कर बताया कि कमलेश चेरो उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र गोपी चेरो ग्राम हुमेलदोहर धोरपा का रहने वाला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
वहीं परिजनों का कहना है कि एक गांव की युवती से युवक का प्रेम प्रसंग था और उससे मिलने के लिए बुलाया गया था। उसके बाद से युवक गायब हो गया और आज बुधवार की सुबह 6:00 बजे कनहर नदी के बीचो बीच पानी मे उतरता हुआ शव मिला , शव को देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal