ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। बेंगलूर कमाने गए विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी युवक की हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी घटना से गमगीन थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवाल गांव निवासी उम्र लगभग 28वर्षीय रामकुमार पुत्र मुरली राम कुछ दिन पहले बेंगलूर शहर गया था। वहां पर पिछले दिनों काम कर रहा था। लोहे की पाइप से लेवल नापने को राम कुमार जैसे ही पाइप को उठाया की उपर ग्यारह हजार विद्युत

की तार की चपेट में आ गया साइड पर लोगों ने आनन फानन में नजदीकी सरकारी हास्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बंगारपेट पुलिस ने पंचनामा कर कंपनी के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा शव घर भेजा जैसे ही एम्बुलेंस गांव पहुंची की आस आप के लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी हर कोई दुखी था।मुआवजे को लेकर एम्बुलेंस को लोगों ने घेरा राम कुमार के जीजा ने कंपनी के अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता के बाद यह आश्वासन मिला कि कंपनी के इंश्योरेंस के तहत लगभग 14-15 लाख रूपया मिलेगा तब जाकर एंबुलेंस को छोड़ा गया। राम कुमार के घर की माली हालत खराब होने से ही राम कुमार बेंगलूर गया था। कुछ दिन पहले ही घर से गया था की उसकी मौत की खबर आ गई। गांव के हजारों लोग शव देखने पहुंचे थे। पड़ोसी ने बताया की पत्नी व एक बच्चे का परिवेश कैसे होगा कमाने वाला युवक ही अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि अत्यंत दुखद घटना है मुझसे जो बनेगा हर संभव मदद करूंगा। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal