संतों की टोली ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर पर शुक्रवार सायं 5 बजे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर सोनभद्र के विंढमगंज में पहुंची संतो की टोली विंढमगंज प्रखंड मे विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी जोरदार स्वागत किया गया। पहुंचे हुए संत समाज ने विश्व

हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली गई मतदाता जागरुकता अभियान के साथ पदयात्रा बाबा डिहवार राम जानकी मंदिर के प्रांगण से निकलकर काली मंदिर, सीता मोड़ चौराहा,पर पैदल चलते हुए बैंक रोड सब्जी मंडी साहू चौक जयसवाल मोहल्ला हलवाई चौक घूमते हुए मां काली मंदिर पर में पहुंची और वहां पर पदयात्रा में शामिल

लोगों के साथ बैठकर एक गोष्ठी के किया गया। जिसमें काली मंदिर के पुजारी राजीव रंजन तिवारी की उपस्थिति में की गई, साधु संतों के वक्ताओं ने देश हित राष्ट्र हित में शत प्रतिशत अपना मतदान करने को कहा और अपना मत का प्रयोग राष्ट्र हित में जरूर करें। लोगों ने पदयात्रा में भारत माता की जय वंदे मातरम तथा स्लोगन बोल रहे थे पहले मतदान फिर जलपान चुनाव नहीं मतदान करें नवभारत का निर्माण करें इस मौके पर बाहर से आए हुए अतिथि संतो कि टोली में संत दुर्गा प्रसाद मिश्र शास्त्री, वेदान्ती मिश्रा जिला रेणुकूट धर्म प्रचार,‌ अर्चक ज्वाला मुखी मन्दिर स्वरूप मिश्रा
स्वोमेश्वर पाण्डेय जी ज्वाला मुखी मन्दिर, अर्चक रोहित दुबे ज्वाला मुखी मन्दिर, रेनुकूट प्रखंड संयोजक बजरंग दल संदीप साह तथा प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ओम प्रकाश यादव, उपेन्द्र पासवान मनोज आचार्य जी, उपेंद्र शर्मा महामंत्री बजरंगदल,जितेंद्र शर्मा, बनवारी यादव, जितेंद्र पासवान,अरविंद कुमार गुप्ता, अरविंद मौर्य, जितेश गुप्ता, विकास जायसवाल उपाध्यक्ष तथा संरक्षक में नंदकिशोर गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, महेंद्र गुप्ता ओम रावत तथा काली मंदिर के व्यवस्थापक पुजारी राजीव रंजन तिवारी सहित गांव के अन्य संभ्रांत नागरिकगण शामिल रहे।

Translate »