गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मे चिरूई जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार के दिन मानसिक रूप से अस्वस्थ आज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे देखे जाने पर चौकीदार की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह एंव गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने शव की जांच एव मौके की स्थिति से अवगत होकर आस-पास के गाँवो के लोगो से शिनाख्त कराने की काफी प्रयास के वाबजूद शव की शिनाख्त नही हो पायी। मौजूद ग्रामीणो ने पुलिस को बताया की मृत युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था जो कुछ दिनो से क्षेत्र मे भ्रमण करते देखा गया था। गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की मृत युवक की उम्र 40 से 45 बर्ष के आस-पास है। गुरमा मे चिरूई मार्ग पर सड़क के किनारे मृत अवस्था मे पड़ा था, मौत के कारण प्रथम दृष्टया से गर्मी मे लू लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त हेतु दो दिन के लिए लोढ़ी पोस्टमार्टम हाउस मे शव सुरक्षित रखा गया है। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। मृतक का रंग काला,लंबाई करीब 5 फीट, इकहरा बदन, पहनावा फुल चेक दार शर्ट हाफ पैंट कमर में करधन जिसमें घंटी बंधी हुई है गले में धागा हाथ पर बिच्छू का निशान बना हुआ है।