मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एच आई वी एड्स जागरूकता कार्यक्रम तथा कुष्ठ रोग उन्मूलन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा के इंटर मीडिएट के विद्यार्थियों को जागरूक कर किया गया। एच आई वी के कारण होने वाली गंभीर बीमारी एड्स के कारण लक्षण एवं बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के परामर्शदाता डॉ० सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स के प्रमुख कारण असुरक्षित
यौन संबंध, नशीली दवाओं की संक्रमित सुइयों का प्रयोग, बिना जांच के संक्रमित व्यक्ति का ब्लड चढ़ाना और एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म लेने वाले शिशुओं में इस बीमारी का खतरा मुख्य रूप से होता है। किसी भी सरकारी अस्पताल में एच आई वी की जांच पूरी तरह से गोपनीय और निःशुल्क है। बीमारी का पता लगने पर उचित समय पर उपचार से इसे कम किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। एच आई वी से संबंधित अन्य जानकारियों को साझा करते हुए अर्श क्लीनिक के परामर्शदाता विनय श्रीवास्तव के बाद कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के एन एम ए पुष्पेंद्र शुक्ल ने कुष्ठ रोग के कारण और निवारण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ लाइलाज बीमारी नहीं है समय पर उचित उपचार से इसका निदान किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने एच आई वी और कुष्ठ से संबंधित अपनी जिज्ञासा का समाधान भी प्राप्त किया। वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार राय ने आगंतुक चिकित्सकीय टीम का आभार जताया।