झारखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीआईजी ने बार्डर पर किया निरीक्षण

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। लोकतंत्र का महापर्व पर आगामी 13 मई को झारखंड राज्य में होने वाले मतदान के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के विंढमगंज व झारखंड का बिलासपुर बॉर्डर का निरीक्षण करने आज दोपहर पहुंचे डीआईजी आरपी सिंह ने बॉर्डर पर चेकिंग करने के लिए लगे। बैरियर पर तैनात संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से

निगरानी करने हेतु कई पहलुओं पर निर्देशित किया ।
बॉर्डर पर निरीक्षण के दौरान डीआईजी आरपी सिंह ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना तथा मुडिसेमर ग्राम पंचायत में लगे बैरियर व थाने से सटे लगे बैरियर का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया। बॉर्डर पर लगे बैरियर पर निगरानी करने वाले संबंधित

अधिकारियों से आने-जाने वाले वाहनों का संपूर्ण ब्यौरा से संबंधित रजिस्टर का मुआयना किया तथा कहा कि बॉर्डर क्षेत्र से आने वाले सभी गाड़ियों का गहनता के साथ निरीक्षण करें। जाने का क्या उद्देश्य है इन सारी बातों का रजिस्टर में उल्लेख होना अति आवश्यक है। इस मौके पर क्षेत्राधिकार दुध्दि प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव सहित कई इंस्पेक्टर व दरोगा मौके पर मौजूद रहे।

Translate »