ब्रेथ ईजी टीम ने दशास्वमेध घाट पर किया निशुल्क फेफड़ो का परिक्षण
रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी वाराणसी
“विश्व अस्थमा दिवस” के उपलक्ष पर ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी (अस्सी, वाराणसी) द्वारा दिनांक 7 मई 2024 (दिन मंगलवार) को सायं 5 बजे से एक “एक जन जागरूकता जल यात्रा” का आयोजन किया गया I इस “एक जन जागरूकता जल यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर डा. एस. के पाठक (वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) एवं ब्रेथ ईजी की निर्देशिका श्री मति सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से रवाना किया जिसमे शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिको ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I ये जन जागरूकता जल यात्रा अस्सी घाट से निकाली गयी, जहाँ प्रत्येक घाट पर ब्रेथ ईजी टीम ने अस्थमा/ दमा जैसी बीमारी
से लोगो को जागरूक होने का सन्देश दिया, जिसमे ब्रेथ ईजी टीम द्वारा “अपने अस्थमा को कैसे पहचाने” नामक पुस्तिका बाटी जिससे मरीज अपने लक्षण (बार बार खांसी आना, बार-बार छीक आना, सास फूलना आदि) द्वारा यह जान सकता हैं, कि उसकी बीमारी साधारण नही हैं, इसके लिए उसे एक विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता हैं I
इस यात्रा का समापन राजेन्द्र प्रसाद घाट पर हुआ, जहाँ पुन: एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्रेथ ईजी एवं रोटरी वाराणसी एलिट द्वारा किया गया, जिसमे लोगो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण जैसे नि:शुल्क परामर्श, फेफड़ो की नि:शुल्क जाँच, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर इत्यादि का जाँच तथा नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया I इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 678 लोगो के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया जिसमे स्थानीय नागरिक, महंत, यात्री, तथा मल्लाह (नाविक) शामिल थे, जिसमे 250 से भी ज्यादा लोगो को एलर्जी, सांस फूलने की बीमारी व उक्त रक्तचाप की बीमारी पायी गयी I इन मरीजो को निशुल्क दवा वितरण भी किया गया तथा फालोअप के लिए ब्रेथ ईजी सेंटर पे बुलाया गया I ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क क्लिनिक, निशुल्क जन जागरूकता रैली, निशुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैंI
राजेन्द्र प्रसाद घाट पे हुए नि:शुल्क चिकित्सीय शिविर का नेतृत्व डॉ एस. के पाठक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्वनि, अखिलेश, सौरभ पाण्डेय, रूपकमल आदि लोग सम्मलित थे।