चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के मीनाबजार टोले की घटना।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को चार से पांच की संख्या मे हमलावरो ने कुल्हाड़ी एंव लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर लहूलुहान कर दिया, जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाबत बताया जाता है की चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी के मीनाबजार टोले के रहने वाले श्यामजी यादव पुत्र व शिवचन्द्र उम्र लगभग 35 बर्ष किसी कार्य से मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे अपने घर से मीनाबजार जा रहे था जैसी ही तकरीबन 500 मीटर दूरी तय किया तो उसी गांव के रहने वाले चार से पांच की संख्या मे सरंहगो ने पुरानी रंजिश को लेकर चलते राह पर घेरकर कुल्हाड़ी एंव लाठी डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गय। चिख पुकार पर आस-पास के लोगो के साथ परिजन भी मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चूके थे, तत्काल शयामजी यादव को गंभीर अवस्था मे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लोढी मे भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना को लेकर परिजनो काफी आक्रोशित है।
पाँच संतानो का सर से उठ गया पिता का साया,पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल।
मृतक की पत्नी राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के चार पुत्री एक पुत्र है जो सभी छोटे छोटे है पिता का साया उठ जाने से पत्नी रो-रोकर कहती है अब हमारे छोटे- छोटे पाँचो संतानो का परवरिश तथा गुजारा कैसे होगा। पांचो संतानो अपने पिता का सर से साया उठ जाने से माँ के साथ चिपक कर रो- रही थी तो कुछ को गोद मे समेटे हुयी थी,वहा मौजूद सभी के ह्वदय को झकझोर रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal