प्लास्टिक का कचरा जीवन के लिये खतरे की घण्टी है-ऋचा यादव

ईओ ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, 29 सौ रुपया जुर्माना वसूला

अनपरा-सोनभद्र। अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने अनपरा नगर पंचायत के अंतर्गत अनपरा बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत वासियों से क्षेत्र को कचरा मुक्त और सुंदर बनाने की अपील की।प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत दुकानों, ठेलों एवं पटरियों पर लगे दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकांश दुकानदारों द्वारा

कोटिंग एवं पैकेजिंग के लिये प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दुकानों, ठेलों, फड़ धारकों आदि से करीब पांच किलो पॉलीथिन जब्त करते हुये 2900 रुपया जुर्माना वसूला गया तथा ईओ ने भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दिया। अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि प्लास्टिक का कचरा जीवन के लिये खतरे की घण्टी है।दशकों पहले लोगों की सुविधा के लिये प्लास्टिक का आविष्कार किया गया लेकिन धीरे-धीरे यह अब पर्यावरण के लिये ही नासूर बन गया है। प्लास्टिक और पॉलीथीन के कारण पृथ्वी और जल के साथ-साथ वायु भी प्रदूषित होती जा रही है। हाल के दिनों में मीठे और खारे दोनों प्रकार के पानी में मौजूद जलीय जीवों में प्लास्टिक के केमिकल से होने वाले दुष्प्रभाव नज़र आने लगे हैं। इसके बावजूद प्लास्टिक और पॉलीथीन की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है।

Translate »