बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लोकसभा रावर्ट्सगंज सीट पर एनडीए और आईएनडीआईए ने नहीं खोले पत्ते।
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी से चार तो अपना दल एस से अभी दो नाम हैं दौड़ में।
जनपद में रावर्ट्सगंज घोरावल, दुद्धी व ओबरा विधानसभा में 1379031 मतदाता हैं इसमें 645654 महिला 733377 पुरुष मतदाता संवारेंगे भाग्य।
बभनी। रावर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर अब तक एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। एनडीए की ओर से जहां यह सीट अपना दल एस के खाते में गई है वहीं विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की ओर से यहां सपा को प्रत्याशी उतारना है आईएनडीआईए के प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी प्रदेश की अस्सी में से बासठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सत्रह सीट पर कांग्रेस व एक सीट पर त्रुणमुल कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। सपा इनमें से उनसठ सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है यहां अंतिम व सातवें चरण में चुनाव होना है जिसकी नामांकन प्रक्रिया सात मई से चौदह मई तक चलेगी। प्रत्याशी घोषित करने की बात करें तो इस मामले में बसपा आगे चल रही है उसने धनेश्वर गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा से पूर्व भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल, चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र खरवार, सयूस के जिलाध्यक्ष बबलू धांगड़ व समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार बागी ये सभी प्रत्याशी सपा से अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। अंदर खाने की बात करें तो इस सीट पर सपा कोल बिरादरी के नेता व अनुसूचित जाति के नेता को ही लड़ाना चाह रही है वहीं भाजपा की सहयोगी अपना दल एस से वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनका पुत्र जगधारी कोल टिकट मांग रहे हैं इनके अलावा अन्य कई लोग लखनऊ दिल्ली का चक्कर काट रहे हैं।
जीत की हैट्रिक पर अपना दल एस की नजर।
बभनी। पिछले दो चुनावों में भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के उम्मीदवार सांसद चुने जा रहे हैं 2014 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार छोटेलाल खरवार सपा के पकौड़ी लाल कोल को हराकर सांसद बने थे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का दामन छोड़कर अपना दल में आए पकौड़ी लाल कोल ने सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल को हराकर उनकी सांसदी छीनी अभी पकौड़ी लाल कोल पार्टी की ओर से पत्ते नहीं खुलने तक प्रचार में बहुत सक्रिय नहीं हैं।