ओमप्रकाश रावत
विढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत जाताजुआ निवासी राकेश कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान व परिजनों के समक्ष पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। थाना पर दिये सूचना में जाताजुआ ग्राम पंचायत निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय बुधन कनौजिया ने बताया कि मृतक मेरा छोटा भाई राकेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष टीबी का मरीज था, करीब 1 साल से इलाज चल रहा था जो मुझसे अलग रहता था। गुरुवार सुबह 8:00 बजे जब घर से बाहर नहीं निकला तो देखा गया तो अपने घर के बडेर के सहारे गले में गमछा से फंदा लगा लटक कर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को गांव के लोगों के सामने उतरवाया तथा ग्राम प्रधान व परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा कराने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal