मई और जून माह में बदल जाएगा कोर्ट का समय
एक जुलाई से फिर से नियमित समय पर चलेगी कोर्ट
सोनभद्र(राजेश पाठक)। जनपद न्यायाधीश सोनभद्र रवींद्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि एक मई से मार्निंग कोर्ट चलेगी। यह सोनभद्र बार एशोसिएशन, सोनभद्र एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद केे दिशा-निर्देश के अनुपालन में न्यायालय का समय प्रातः 7.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश के क्रम में माह मई व जून हेतु जनपद न्यायालय, सोनभद्र का समय सुबह 7.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक निर्धारित किया है। उन्होने यह भी बताया कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोनभद्र व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, सोनभद्र के प्रस्ताव के अनुरूप माह मई व जून 2024 में जनपद न्यायालय, सोनभद्र के मुख्यालय एवं बाह्य न्यायालय अनपरा स्थित ओबरा, दुद्धी तथा ग्राम न्यायालय, घोरावल में न्यायालय का समय प्रातः 7.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक एवं कार्यालय का समय प्रातः 6.30 बजे से अपराह्न 01.30 बजे (मध्यावकाश 10.30 बजे से 11.00 बजे ) तक होगा। वहीं बेल पर सुनवाई सुबह 8:30 बजे से होगी। एक जुलाई से पुनः नियमित समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोर्ट चलेगी।