पेयजल के लिए परेशान ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

छः माह से खराब पड़ा है सोलर आर ओ प्लान्ट

मामला बभनी ग्राम पंचायत के रमईखोरी का

बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी ग्राम पंचायत के रमईखोरी में सोलर के आर ओ प्लान्ट छः महीने से खराब है ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है आक्रोशित ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है जल्द ही आर ओ प्लान्ट नहीं बनवाया गया तो आन्दोलन को बाध्य होंगे। विकास खण्ड बभनी में जल निगम सहित अन्य कार्यदाई संस्थाओं ने जगह जगह आर प्लान्ट स्थापित कर

दिया लेकिन पेयजल की किल्लत से लोगों को निजात नहीं मिल सका। अब भी ग्रामीणों को पेय जल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।विभाग के लोग भी कार्य का सुध नहीं ले रहे हैं।बभनी के रमईखोरी में यदुवीर के घर के समीप लगा आर ओ प्लान्ट छः महीने से खराब है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीण सोहर, रामसुंदर,जयन्त सिंह, अमरजीत, हरिप्रसाद, अर्जुन,हरि, चमेली देवी, रामाशंकर, दयाशंकर, जाहीर, विजय शंकर, रामचन्द्र, रामसुंदर, रामवृक्ष, यदुवीर ने सोमवार को बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और विभाग खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व यदुवीर के घर पास क्षेत्र पंचायत से आर ओ प्लांट लगा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Translate »