क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करे- जिला निर्वाचन अधिकारी

जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करे- जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें-एस. राजलिंगम

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी


वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर तथा जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस ऑफिसर विधानसभावार वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा

क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले की जिलाबदर, विपरीत मानसिकता, उदंड प्रवृत्ति के व्यक्ति, अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित न कर पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर विगत मतदान की घटनाओं का विस्तार से विवरण प्राप्त करे यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटित हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची ससमय शत-प्रतिशत वितरण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्य को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाहन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, उप जिलाधिकारी, एसडीएम एव पुलिस विभाग उपस्थित है।

Translate »