हाईवा की चपेट में आने से तीन राहगीरों की मौत

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत चुर्क क्षेत्र के मुसही चरका टोला में शनिवार की देर रात बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। वह आपस में रिश्तेदार थे। यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना पुलिस लाइन से चुर्क रोड पर मुसही के चरका टोला के पास हुई। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसही चरका टोला निवासी बुल्लू देवी की बेटी

उर्मिला की शादी मैनपुरी में हुई है। उर्मिला के देवर दिलीप की शादी घोरावल के बर्दिया में तय है शादी 21 अप्रैल को होनी है समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को ही पहुंचे देर शाम मैनपुरी जिले के एटा निवासी राजेश पुत्र अर्जुन, उम्र 30 वर्ष,जितेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी मैनपुरी उम्र 35 वर्ष, और एटा निवासी सुनील पाल पुत्र जलेबी सिंह उम्र 25 वर्ष टहलने के लिए निकले। रात करीब साढ़े साते बजे पुलिस लाइन से चुर्क मार्ग पर मुसही के

चरका टोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुचल दिया घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अन्य रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे सदर कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि तीनों एक शादी में शामिल होने आए थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले हाइवा को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »