हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को दोपहर 2 बजे हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भक्ति गीतों पर

आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत करूणा कुमारी, सृष्टि कुमारी, श्यामा सहित अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि एसी/एसटी के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत से आए डॉ.

सुरेश (उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार एवं उत्तराखंड इतिहास संकलन प्रमुख) ने अपने संबोधन में हिंदू समाज को एक मंच पर संगठित होने, आपसी भाईचारा मजबूत करने तथा देशहित में एकजुट रहने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद मोहन दास ब्रह्मचारी बाबा, रामकेश सिंह गोंड, ग्राम प्रधान तारा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ओम प्रकाश रावत द्वारा किया गया। सम्मेलन के उपरांत श्रद्धालुओं एवं उपस्थित लोगों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संजय गुप्ता, संजीत गुप्ता, ओपी यादव, नंदकिशोर गुप्ता, अरविंद मधेशिया, मनीष मधेशिया, राकेश केशरी, अजय गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, प्रेम कुशवाहा, नैना गुप्ता एवं सरिका कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

Translate »