स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

दुद्धी- सोनभद्र(रवि सिंह)। 15अप्रैल 2024 को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ व ‘निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 के नवीन सत्र में कक्षा1 में नवप्रवेशी छात्रों में विविध कौशलों के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय कलकली बहरा (प्रथम) मे 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य के नेतृत्व में एआरपी मनोज जायसवाल व विद्यालय

परिवार के द्वारा नवीन सत्र में स्कूल रेडीनेस का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बच्चों को चंदन टीका लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्कूल रेडीनेस के लिए सुसज्जित कक्षा-कक्ष का रिबन काटकर शुभारंभ किया। बच्चों का उत्साहवर्धित करते हुए उन्होंने कहा कि कक्षा में आपकी मनपसंद खेलकूद के बहुत

सारे खिलौने हैं।कला का कोना, किताब का कोना, गुड़िया घर तथा किचन सेट, पेजल एवं खेल खिलौने से परिचित कराते हुए विद्यालय में बच्चों के मनोनुकूल उपलब्ध विभिन्न खेलकूद की सामग्रियों से परिचित कराया। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपको विभिन्न खेलों को खेलने के लिए प्रतिदिन विद्यालय आना है। आपकी मनपसंद खेल की सामग्रियां- जिनमें बैट बॉल (क्रिकेट किट), डॉक्टर किट, डिस्क, कोन, हूलाहूप, बाधा

दौड़, रस्सी , हिन्दी भाषा टूलकिट, गणित किट, अंग्रेजी भाषा किट, बिग बुक की मनोरंजक कहानियां, कहानी चार्ट एवं विभिन्न चित्र चार्ट इत्यादि विभिन्न रंग-बिरंगे खिलौने और सीखने की वस्तुएं हैं । जिससे खेल-खेल में हमें सीखना है। सहजता पूर्वक शिक्षक बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास करेंगे। इस पखवाड़े में नवप्रवेशी बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करते हुए अभिभावक अभिमुखीकरण का कार्यक्रम किया गया। नवप्रवेशी अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए तथा उनके जीवन के प्रथम पायदान पर कदम बढ़ाने में उनकी मदद करने के लिए अभिप्रेरित किया गया।
नोडल शिक्षिका वर्षा रानी ने नवप्रवेशी सभी बच्चों की छात्र प्रोफाइल तथा पोर्टफोलियो तैयार कर बच्चों की बेसलाइन सर्वे करते हुए आकलन किया। शासन के निर्देशों को केन्द्र मानकर बच्चों में फाइन तथा ग्रॉस मोटर स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराते हुए बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण की शुरुआत की। बच्चों में भाषायी कौशल, गणितीय कौशल, सामाजिक और भावनात्मक कौशल विकास, शारीरिक कौशल विकास, संज्ञानात्मक कौशल विकास एवं स्वयं सहायक कौशल विकास हेतु आनंददायक, रूचिकर तथा समझ आधारित शिक्षण देने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी समेत सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र लक्ष्मीपुरी सिंह व विद्यालय परिवार के साथ सभी बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहें।

Translate »