रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 3 में आज डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश आजाद के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश धूसिया एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन मंडल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर कैंडल जलाकर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार के नेतृत्व में उनके सहयोगियों के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज हम सब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाने हेतु उपस्थित हुए हैं । जो बड़े ही हर्ष खुशी का दिन है, उन्होंने कहा कि आज मैं नगर पंचायत दुद्धी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं । जो
बाबा साहब के बने हुए आरक्षण की देन है यदि आरक्षण नहीं होता तो मैं इस पद से सुशोभित नहीं हो पाता। डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी लोगों को समानता के साथ जीने का अधिकार दिलाया है और भारत का संविधान लिखा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हम सभी दलित आदिवासी पिछड़ों को समानता का अधिकार डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिलाया है ,पहले छुआछूत को लेकर लोगों से भेदभाव किया जाता था और उनको जाती के आधार पर कार्य दिया जाता था। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने तीन बातों को अपने जीवन में उतारने हेतु कहां है शिक्षित बनो ,संगठित रहो और संघर्ष करो आज हमारे भारत देश में सभी को समानता के साथ जीने का अधिकार प्राप्त है और सभी के अधिकारों को लेकर संविधान में नियम बनाए गए हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील किया और यह भी कहा कि आप सभी अपने बच्चों को अअवश्य पढ़ाये लिखाये एवं एवं शिक्षित बनाएं । कार्यक्रम का संचालन मनोज भारती के द्वारा किया गया। अंत में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन के द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं अनिल हलवाई ने संत रविदास जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु घोषणा किया। इस मौके पर राजेश रावत, विमला देवी, महताब आलम, अजय चंद्रवंशी, विशाल कुमार, निखिल कुमार, सुधीर कुमार, संदीप, अंकित जौहरी, रोहित कुमार, रोशन, बादल, करन, सीता देवी, राजकुमारी, निर्मला रूबी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।