मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। राजस्व ग्राम अवई में ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती जुलूस समारोह के साथ धूमधाम से मनाई गई। जयंती में उपस्थित बौद्धाचार्य दयाशंकर ने मुख्य अतिथि के तौर पर बौद्ध परंपरा से बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी को हार्दिक बधाई

प्रेषित किया। समिति के सदस्यों बद्री प्रसाद गौतम, नारद राव, समाज सेवी श्याम बिहारी, चंद्रभान, बिनोद कुमार, अशोक कुमार, राम सजीवान, सुरेंद्र कुमार,राम दुलारे, श्याम सुंदर, अश्वनी भारती, सुरेश कुमार, रमेश कुमार,आशादेवी, धीनु देवी, दुर्गावती, ने क्रमशः सभी को शुभ कामनाएं देते हुए बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में तीन सौ के लगभग लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में मारकुंडी कोनियवां, केवटा , रजधन पयीका , सलखन प्रधान प्रतिनिधी अरविंद सिंह गौड़ के कुशल नेतृत्व में भारत रत्न बाबा भीम राव अंम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal