दुद्धी -सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शनिवार की सुबह नाश्ता बनाने के लिए गैस जलाते समय आग से 5 लोग झुलस गए ,पांचों घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। पांचों का इलाज यहां सीएचसी पर पर चल रहा है। घायलों में 8 से 10 वर्ष के तीन बच्चे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31
वर्षीय सूर्यदेव मेहता पुत्र स्वर्गीय दशु मेहता निवासी ग्राम झुनका थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड अपने दो बच्चे क्रमशः10 वर्षीय अनूप कुमार व 8 वर्षीय राहुल कुमार के साथ दो दिनों पूर्व दुद्धी के बीडर गांव में अपने बहनोई विनोद कुशवाहा के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए थे। सूर्यदेव आज सुबह नाश्ता बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू कर माचिस जला रहे थे,कि जैसे ही माचिस जलाया एकाएक
आग की तेज लपटे उठी जिसके चपेट में पांच लोग आ गए। जिसमें सूर्यदेव सहित उनके पास खड़े उनके दोनों बच्चे अनूप व राहुल सहित 10 वर्षीय किशन कुमार पुत्र शंकर कुमार निवासी झारखंड तथा 35 वर्षीय सविता देवी पत्नी कमलेश कुशवाहा निवासी बीडर झुलस गए। समारोह सम्पन्न हुआ कि आज घटना घट गई सभी आज से झुलस लोगों को पास के प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण के द्वारा लोगों का इलाज चल रहा है।