होलीका धूल उड़ाने गए ग्रामीणों पर भौरों ने किया हमला, एक की मौत, अन्य घायल

दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तुर्रीडीह के गौरसिंघा टोला में होली के दिन डिवहार धाम पर धूल उड़ाने गए थे कि अचानक भौरों के झुंड ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण किसी तरीके से झाड़ियों में छुपकर भौरों से अपनी जान बचाये वही एक ग्रामीण 55 वर्षीय रामदेव यादव उम्रपुत्र नंदकेश्वर को भौरों ने घेर लिया और शरीर के कई स्थानों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायलवस्था में चीख पुकार कर रहे थे। गंभीर रूप से घायल

ग्रामीण रामदेव को अन्य ग्रामीणों के द्वारा बचाया गया और घायलवस्था में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा घायल ग्रामीण को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया, परिजनों को यह सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु शव विच्छेदन गृह भेजवा दिया। ग्राम प्रधान विद्वंत ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे गांव की ग्रामीण जनता डिवहार धाम पर होली का धूल उड़ाने गए थे, अचानक मधुमक्खी (भौरों) का झुंड ग्रामीण पर टूट पड़ा जिसमें एक 55 वर्षीय ग्रामीण रामदेव मधुमक्खियां ने अत्यधिक डंक मारा जिससे अधेड़ व्यक्ति मधुमक्खियां के डंक की पीड़ा को बर्दाश्त ना कर सका और उसकी मौत हो गई वही आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण भौरों के हमले से घायल है। जिसमें 60 वर्षीय ग्रामीण रामकिशुन पुत्र होलसाय बैगा, 65 वर्षीय मानिक पुत्र राम जीत, 60 वर्षीय राम सुंदर एवं 70 वर्षीय केवल पुत्रगण हरिहर, 60 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र सुखई, 32 वर्षीय नंदू पुत्र केवल भौरों के हमले से घायल हो गए, जिनका इलाज गांव में ही हो रहा है। मृतक अधेड़ के चार पुत्र हैं। जिनमे दो पुत्रों की विवाह हो चुकी है। होली के दिन मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातम छा गया।

Translate »