होली के पूर्व संध्या पर दुद्धी सहित शाहगंज में विदेशी, बियर सेल्समैन की खूब कटी चांदी

ग्राहकों से वियर व अंग्रेजी शराब की बोतल पर अंकित मूल्य से 10 रुपए अधिक लिया सैल्समैनो ने

दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। 24 मार्च दिन रविवार को होली की पूर्व संध्या होलिका दहन के दिन शराब की दुकानों पर अंग्रेजी व बियर शराब लेने के लिए काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। वही जब इस दौरान बियर लेने आए ग्राहकों से बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि बियर दुकान के सेल्समैन के द्वारा बियर बोतल व कैन बोतल पर अंकित मूल्य से ₹10 अधिक लिया जा रहा है कई ग्राहकों ने जब अधिक पैसे देने की बात कही तो सेल्समैन व उनके सहयोगी ने कहा कि लेना है तो लो नहीं तो अपना रास्ता देखो। आज होली के त्यौहार को लेकर ₹10 भी अधिक लिया जाएगा, वही सेल्समैन से इस संबंध में जब

पूछताछ की गई तो सेल्समैन ने कहा कि मार्च की क्लोजिंग है । इसलिए ऐसा किया जा रहा है,और होली का त्यौहार भी है । अंकित मूल्य से अधिक पैसा शराब पर लिए जाने को लेकर जब दुद्धी रवि कुमार सिंह ने क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर को जानकारी दी गई तो उन्होंने वीडियो कॉलिंग कर ग्राहकों की समस्या के बाबत जानकारी लिया जिसमें कई ग्राहकों ने ₹130 अंकित मूल्य की बियर 140 से 150 रुपए सेल्समैन के द्वारा बेचे जाने की बात कही वही जानकारी लेने के बाद आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले को संज्ञान लिया गया है आगे की कार्रवाई देखी जाएगी। आपको बताते चले की बियर की दुकान में जो सेल्समैन लगाए गए हैं । उनके द्वारा कई बार ग्राहकों से मारपीट एवं दुर्व्यवहार भी की गई है । जिससे विदेशी, वियर ठेकेदार से सेल्समैन के व्यवहार को लेकर शिकायत भी की गई थी फिर भी उक्त बियर की दुकान से सेल्समैन नहीं हटाया गया । जिससे ग्राहकों में बियर दुकान के सेल्समैन को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। ग्राहकों को अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिए जाने व लोगों से दुर्व्यवहार करने को लेकर सेल्समैन को जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग ग्राहकों ने किया है।

Translate »