सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। 23 मार्च 2024 को शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान द्वारा शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्वर्ण जयंती चौक बढ़ौली पर 551 दीप जलाकर शहादत दिवस के दिन शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि

दी गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर व प्रथम दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि समर्पित किया। इसके बाद 551 दीप एक साथ मौजूद लोगों द्वारा शहीदों की याद में

जलाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शहीद लोगो के देश के प्रति भक्ति व आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रतिबद्धता को याद कर उनसे प्रेरित होने के लिए संकलिप्त होने का प्रण लिया। इस मौके पर क्रांति सिंह, संजय जायसवाल, बलराम सोनी, राजाराम दुबे, अभिषेक मिश्रा, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश चौधरी, देवानंद पाठक, गणेश पांडेय, अनुज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, भीम सिंह, जगदीश चन्द्र गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal