23वे राजा बरियार शाह क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

फाइनल मैच में म्योरपुर की टीम ने आरबीएस महुली को 6 विकेट से हराया ।

दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में चल रहे 23वा श्री राजा बरियार शाह क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला मेजबान महुली बनाम म्योरपुर के बीच खेला गया। जिसमें म्योरपुर ने टास जीतकर कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया और मेजबान महुली के टीम को बल्ले बाजी करने का आमंत्रण दिया ।आरबीएस महुली ने पहले बल्ले बाजी करते हुआ 11ओवर 5 गेंद में मात्र 81रन ही बना सका और आल

आउट हो गए। म्योरपुर के बल्ले बाजो ने मात्र 6ओवर 4 गेंदों में ही मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रतिनिधि अरुण कुमार पटेल जी रहे । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रकाश प्रजापति एवं रामेश्वर राय विंध्यवासिनी गुप्ता जी रहे।और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य बघाडू ने किया।सभी अतिथियों ने विजेता उपविजेता के खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया है।और विजेता टीम को 21000रूपए नगद प्रदान किया गया।और म्योरपुर के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैंन आफ द सीरीज का पुरस्कार म्योरपुर के पीटर को दिया गया ।और मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की खेल से ही स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।वही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने कहा की हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इस लिए हारने वाले खिलाड़ी कभी निराश नहीं होते ।उसे और मेहनत करने की जरूरत है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय,विंध्यवासनी गुप्ता,डाक्टर गौरव सिंह जी,भुल्लू राम कन्नौजिया ,दिलीप कुमार कन्नौजिया,ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल,क्लामुदिन,चंद्र प्रकाश प्रजापति,उदय शर्मा,के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »