बाइक सवार अनियंत्रित होकर 20 मीटर दूर गिरे
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी नगर पंचायत के रामनगर म्योरपुर मुख्य मार्ग पर बीती देर रात्रि हैदराबाद से काम कर वापस लौट रहे अपने चाचा को रिसीव करने दुद्धी आ रहे, दो बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। आपको बताते चले की झारोखुर्द निवासी सन्नू पुत्र दशरथ उम्र लगभग 22 वर्ष एवं अरुण उम्र 14 वर्ष पुत्र विनोद अगरिया ग्राम झारो खुर्द से रात्रि में अपने घर से दुद्धी मुख्य बाजार में बस स्टैंड से अपने चाचा आकाश कुमार को रिसीव करने बाइक से आ रहे थे, कि ज्यो ही रामनगर कबाड़ दुकान के पास

पहुंचे विपरीत दिशा में खड़ी कबाड़ लदी मैजिक गाड़ी और सामने से आ रही एक कार सवार ने जब मैजिक के बगल से पास लिया तो दोनों बाइक सवार सामने से आ रहे कार में हल्की सी टक्कर हो गई और अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर गए। वही दुर्घटना मे बाइक के परखच्चे उड़ गए टक्कर के बाद धड़ाम की जोरदार आवाज सुन आस-पास के लोग दौड़े। वही दुद्धी तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी एवं रवि सिंह ने दोनों घायलों को बाइक से अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। दोनों घायलों का इलाज उपस्थित चिकित्सक मनोज एक्का के द्वारा किया गया। चिकित्सक ने बताया कि चालक सन्नू कुमार के सर में व दाएं पैर सहित अन्य जगहों पर चोटे आई हैं। पीछे बैठे किशोर को भी हल्की-फुल्की चोटे लगी है। वही दुर्घटना होने के बाद स्थानीय नगर वासियों ने रामनगर म्योरपुर मुख्य मार्ग में कई जगह स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग किया है। जिससे कि दुर्घटना होने से बचा जा सके और दुर्घटना पर अंकुश लग सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal