एम एस आदर्श महाविद्यालय में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-दुद्धी। के एम एस आदर्श महाविद्यालय पोलवा, सोनभद्र में मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत 119 छात्र/छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश एससीएसटी आयोग के पूर्व सदस्य श्रवण सिंह गोंड तथा विशिष्ट अतिथि दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, पूर्व जिला जज राजन चौधरी, मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के द्वारा दीप प्रज्वल्लन

एवं ज्ञान दायनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात 119 लाभार्थी छात्र/छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र /छात्रों ने प्रसन्नता ब्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि लाभान्वित छात्र/छात्राएं आगामी जीवन में संचार तकनीकी के द्वारा अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है तथा इस स्मार्टफोन का क्या योगदान हो सकता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता सचान, नवनीत मिश्रा, मनोज कन्नौजिया, निशा रानी, कंचन आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहेl

Translate »