ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक राबर्ट्सगंज द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में एक दिवसीय ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजीत

रावत, ग्राम प्रधान अध्यक्ष कुलदीप शुक्ला ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पोजिट विधालय रौप की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय

कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। वही मुख्य अतिथि विधायक भूपेश चौबे ने विद्यालयों के कायाकल्प हेतु योगदान देने वाले उपस्थित प्रधानों का आभार जताया। आपरेशन कायाकल्प

एवं निपुण भारत अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने पर प्रधानों को प्रोत्साहित किया। हृदेश कुमार सिंह के द्वारा निपुण भारत मिशन अंतर्गत समस्त प्रकार की योजनाओं से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। घनश्याम के द्वारा आपरेशन कायाकल्प की कड़ी में 19 पैरामीटर मानक के अन्तर्गत विधालयों मे प्रधान लोगों के सहयोग से कायाकल्प कार्य हुआ है से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने 5 निपुण बच्चों और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत राबर्ट्सगंज ब्लॉक को पहला ब्लॉक बनाने का प्रयास करें। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं एसएमसी अधक्षों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विमल कुमार, अवधेश त्रिपाठी, आशा भारती, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार त्रिपाठी, मदन लाल, मीना भारती, अरविंद कुमार दुबे, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी सहित ब्लाक के ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और निकाय के लोग मौजूद रहे।

Translate »