खनहना बैरियर समीप हुआ पेट्रोल पंप का शुभारंभ

प्रताप फ्यूल एजेंसी के शुभारंभ पर पहुंचे जिले के आम और खास

संजय द्विवेदी
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे खनहना बैरियर समीप आज इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया। यह पेट्रोल पंप मोरवा के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी राजेश सिंह द्वारा निर्मित किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के आखिरी छोर में स्थित खनहना बैरियर के पास कई गांव बसे हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर सीमा में घुसते ही बड़े वाहनों की लंबी कतारें देखी जाती हैं। जहां उत्तर प्रदेश को छोड़ मध्यप्रदेश की सीमा में

आते ही इसके समीप दूसरा पेट्रोल पंप मोरवा मुख्य मार्ग पर 8 किलोमीटर दूर स्थित है। ऐसे में लोगों की सहूलियत को देखते हुए इस पेट्रोल पंप का निर्माण बैरियर के समीप किया गया है, जहां से चुरकी, चतरी, खनहना, कतरिहार, भोस समेत सैकड़ो गांव के लोगों को सहूलियत मिल सके।
व्यावसायिक राजेश सिंह द्वारा दिनांक 12 मार्च दिन मंगलवार को यहां राम चरित्र मानस पाठ शुरू कराया गया, जो बुधवार तक चला। वहीं मानस पाठ के बाद गुरुवार दोपहर पेट्रोल पंप का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्षकांत देव सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस दौरान व्यवसाई राजेश सिंह, उनके पिता नरेंद्र चंद्र सिंह, मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, पार्षद शेखर सिंह, आशु तिवारी, आशीष गुप्ता, विनय सिंह, गोपाल जी श्रीवास्तव, डब्बू तिवारी, अबुदय सिंह (डैनी), समेत क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।

Translate »