ओम प्रकाश रावत
विढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाने पर आज आगामी होली पर्व के मध्य नजर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत जनप्रतिनिधियों की एक पीस कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें होली पर्व मनाने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को बताया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने पूर्व की भांति होली का पर्व
मनाने की बात मौजूद लोगों से बताई तथा जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधानों को शासन के द्वारा मिले दिशा निर्देश में कहा कि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे किसी भी तरह का वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल हमें अवगत कराएंगे। शराब इलाके में कहीं भी कहीं भी सूरत में नहीं बनने दिया जाएगा तत्पश्चात सर्वसम्मति से आगामी 25 मार्च दिन सोमवार को होली पर्व मनाने की आपसी सहमति बनी। इस मौके पर समाजसेवी अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान गरीब पाल, बालेश्वर यादव, दिनेश प्रसाद यादव, मुन्ना यादव अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह ,मुसाफिर यादव ,ज्वाला प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, संजय गुप्ता, राकेश यादव ,संजय कुमार अशोक प्रसाद भोला यादव ,अरविंद जायसवाल, पप्पू यादव ,मथुरा गुप्ता, नंदकुमार, बुंदेल चौबे रामनरेश ,निरंजन सोनी ,कृपा शंकर कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद थे।