मालिकाना हक पाने के लिये कर रहे अपनी ही जमीन पर संघर्ष

एसडीएम ने कहा संज्ञान में आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

विश्राम प्रसाद बैसवार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही

जिला प्रशासन से डीनोटिफिकेसन के बाद भूमिस्वामियों ने शीघ्र मालिकाना हक दिलाने की उठाई मांग

एनसीएल ने 412.60 एकड़ प्रस्तावित भूमि पर पूर्व भूस्वामियों के नाम दर्ज करने के लिये किया पत्र व्यवहार

अनपरा (सोनभद्र)। एनसीएल द्वारा विस्थापित भूमिस्वामियों ने लम्बे समय से मालिकाना हक पाने के लिये कर रहे अपनी ही भूमि पर कर रहे संघर्ष।एनसीएल ककरी परियोजना के अंतर्गत कि सैकड़ो लोगों द्वारा अब तक डीनोटिफिकेसन के बाद कब्जा कर छोटी बड़ी आवास बनाकर रह रहे है। में लगभग 412.60 एकड़ प्रस्तावित भूमि पर पूर्व भूस्वामियों के नाम दर्ज कराने के लिये महा प्रबंधक राजस्व एवं पुनर्वास 6 अगस्त 1998 में पूर्ब में जिला प्रशासन सोनभद्र को किये गए पत्राचार पर स्थानीय भू स्वामियों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्यावाही कर मालिकाना हक देने की की मांग की । बताते चले कि पूर्ब में रहे जिलाधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में 9 सितम्बर 19 95 हुई पुनर्वास सेल की बैठक में विंदु क्रमांक 6 (ग) में यह निर्णय लिया गया था कि एनसीएल ककरी परियोजना के अंतर्गत हुई डीनोटिफिकेशन हेतु ककरी ग्राम पंचायत 5.60 एकड़ औड़ी ग्राम पंचायत 22:00 एकड़ एवं परासी ग्राम पंचायत 385.00 एकड़ कुल मिलाकर लगभग 412-60 एकड़ लगभग प्रस्तावित भूमि राज्य शासन के अभिलेखों में एनसीएल के नाम दर्ज हो गयी है। भारत सरकार कोपला मंत्रालय को डीनोटिफिकेशन आदेश जारी करने हेतु पत्राचार किया जा चुका है। गौरतलब है कि उपरोक्त तीनो ग्राम पंचायतों के 412.60 एकड़ भूमि पर राजस्व अमिलेखों में नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड का नाम निरस्त कर अब भूमि-स्वामियों का नाम में दर्ज करवाने की कार्यवही के लिये प्रेषित किया गया था।27 नवम्बर वर्ष 2001 में पूर्व मुख्य महाप्रबंधक ककरी परियोजना के आराजी संस्था 486 , 487P अन्य आराजी ग्राम परासी का प्रतिकर प्रदान न करने के लिये पत्र व्यवहार किया गया था कि आराजी संख्या 486 एवं 487 P का एनसीएल अधिग्रहण संख्या 1021 एक मार्च 1982 के माध्यम से उक्त भूमि अधिग्रहित किया गया।किन्तु डीनोटिफिकेशन के लिये पूर्ब जिला प्रशासन पत्र व्यवहार के बाद पूर्व में भूस्वामियों अपने पूर्ववत उपयोग में ला सकते है।अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये एनसीएल ककरी परियोजना के अंतर्गत हुई एनसीएल ककरी परियोजना के अंतर्गत हुई डीनोटिफिकेशन हेतु हेतु पूर्ब में भेजे गये पत्र व्यवहार पर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।वही वरिष्ठ पत्रकार आर पी सिंह ने भी एनसीएल ककरी परियोजना के अंतर्गत डीनोटिफिकेशन हेतु जिला प्रशासन के पत्र व्यवहार के बाद सैकड़ो लोगों द्वारा अब तक डीनोटिफिकेसन के बाद कब्जा कर छोटी बड़ी आवास बनाकर रह रहे है। तथा कथित लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर कुछ लोग आर्थिक शोषण करने के फिराक में है। जब सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति का स्वयं का आवास भी एनसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अबैध रूप से कब्जा किये हुये है। जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुये कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल कर कुछ लोग आर्थिक शोषण करने के फिराक में है उनको चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।इस वावत उप जिलाधिकारी दुद्धि सुरेश राय ने बताया मेरे संज्ञान नही है संज्ञान में आने पर डीनोटिफिकेसन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Translate »