सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शनिवार रात राबर्ट्सगंज-शाहगंज मार्ग पर गौरीशंकर मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ी बोलेरो बाइक सवार जीजा-साले के लिए काल साबित हुई। बीती रात्रि बाइक पर राबर्ट्सगंज की ओर आ रहे जीजा साले सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से टकरा गए, इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतक ने शनिवार को ही नई बाइक खरीदी थी। घटना की सूचना सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजरी गांव निवासी राजेश चौहान (25 वर्ष) पुत्र स्व0 रामप्रवेश आर्केस्ट्रा में काम करता था। शनिवार को राजेश ने नई

पल्सर बाइक खरीदी थी, वहां से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के लिए घोरावल गया था। देर रात वह अपने साले विसुंधरी गांव निवासी छबिंदर (30वर्ष) पुत्र विद्यामणि के साथ राबर्ट्सगंज की ओर आ रहा था। गौरीशंकर के पास खड़ी बोलेरो में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। राजेश की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि छबिंदर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक राजेश ने शनिवार को ही नई पल्सर बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से वह अपने साले छबिंदर को लेकर देर रात घर आ रहा था। राजेश की पत्नी सावित्री गर्भवती है, घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छबिंदर राजमिस्त्री का काम करता था घटना सुनकर पत्नी पूनम भी गहरे सदमे में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal