बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी परिसर में शनिवार को बेसिक शिक्षा व बाल पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.व्यास चंद्र विश्वकर्मा व
विशिष्ट अतिथि प्रभारी सीडीपीओ अमिता जायसवाल ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी बभनी प्रेम शंकर राम द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन व उन्मुखीकरण क्षमता संवर्धन एक दिवसीय
कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकास खंड के कुल पांच न्याय पंचायत से 25 बच्चों को शासन के निर्देशानुसार पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।सरकार का हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है छोटे बच्चों को
शिक्षित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों व जितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की है उतनी ही जिम्मेदारी बच्चों के नामांकन व नियमित उपस्थिति अविभावकों की भी है बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अविभावकों को प्रेरित किया जाना चाहिए पांच न्याय पंचायत के पच्चीस बच्चों को पुरस्कृत करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.व्यास चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से बच्चे प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एआरपी नंदलाल ने कहा कि बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे प्राथमिक में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो गतिविधियों के प्रयोग के माध्यम से सिखाने का काम करें छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री शिक्षकों की है उनका नामांकन व नियमित उपस्थिति की जिम्मेदारी अविभावकों की है। इस दौरान एआरपी जगरनाथ, संतोष यादव, पुष्पेन्द्र, विमल व मु.आरिफ, संदीप सिंह, चंद्रजीत, नंदलाल पांडेय, कमलेश सिंह, कृष्ण कुमार, विरेन्द्र बर्नवाल, शाशांक सिंह, प्रवीण, श्याम चरण, रविंद्र पांडेय, चंद्रसेन पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।