शिवरात्रि पर्व पर मंत्रोचार के साथ वर-बधूओ ने अग्नि के लिए सात फेरे

बीजपुर(सोनभद्र)। अजीरेश्वर महादेव धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट जरहा के सौजन्य से आयोजित शुक्रवार दोपहर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में बारह जोड़े वरकन्या का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ बारह जोड़ी वरकन्या ने अग्रि कुंड के सात फेरे लेकर एक दूजे के संग सात जन्मों तक साथ निभाने की

कसमें खाई। इस अवसर पर उपस्थित अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष एवं न्यासकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़, सहअतिथि एसडीएम दुद्धी सुरेश राय, ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़, बनवासी कल्याण आश्रम कारीडॉड से आनन्द, ओमप्रकाश गोयल ने सभी नवयुगल वर बधू को विवाह के पश्चात प्रमाण-पत्र देकर आशीर्वाद देते हुए सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना की। अंत मे ट्रस्ट की ओर से वरकन्या पक्ष से आये सभी मेहमानों को भोजन के बाद बिवाह में दान दाताओं द्वारा वरकन्या को दैनिक जीवन मे दी गयी उपयोगी वस्तुओं को देकर विदाई की गयी।



बैवाहिक जोड़ों को दान देने वाले दान दाता* सामूहिक बिवाह सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर दान देने और हिस्सा लेने वालों में बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर के समस्त स्टाफ,विन्ध्यनगर, नरेंद्र बंसल,खड़िया, अशोक चौरसिया,कमलेश केशरी बीजपुर, श्यामसुंदर जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, सविता सिंह, ज्ञानचंद जायसवाल, जरहा पोथीपाथर, शम्भूनाथ जायसवाल,अजीत तिवारी शक्तिनगर, जेएन नारायण चौरसिया, शक्तिनगर,अवधेश बहादुर सिंह, गणेश गोयल, बीके केशरी विन्ध्यनगर, उपासना सिंह, पवन सिंह, सत्यनारायण बंसल,रवि शंकर गुप्ता,राघवेंद्र सिंह बघेल,सुरेंद्र सोनी विन्ध्यनगर ने डबल बेड, वेड सीट, कम्बल, पायल, बिछिया, स्टील ड्रम, जग, आलमीरा, सिंगारदान, दुल्हनसेट, साड़ी साया, टेबल कुर्सी बर्तन नगद आदि गिफ्ट देकर इस वैवाहिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया जिसकी चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।



बारह वरकन्या एक दूजे संग परिणय में बंधे सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर कन्या से कविता कुमारी संग रमेश कुमार, ममता कुमारी संग दिनेश कुमार, प्रीति कुमारी संग अखलेश कुमार, कविता संग कमिन्द्र, ललिता संग मनोज, पिंकी संग ईश्वर कुमार, बंदना संग अरविंद कुमार, आँचल कुमारी संग रमेश कुमार, साधना संग रमेश कुमार,रूपंजली संग मारकेश, शारदा कुमारी संग परविंदर, शांति संग राजकुमार एक दूजे के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खायी और सभी अतिथियों का आशीर्वाद लेकर अपने अपने घर को गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एंव सांस्कृतिक मंच समिति के पदाधिकारी तथा बघेल परिवार उपस्थित थे। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर मय फोर्स और पीएसी बल की टुकड़ी के साथ मौजूद रहे।

Translate »