बिगड़ते पर्यावरण, उजड़े वन, पेड़, पौधों के कटान पर उठाईं आवाज

आदिवासियों व्दारा टेड़ुआ बांध,वन पर्यावरण संरक्षण की सुरक्षा को लेकर 10मार्च विशाल जनसभा गोष्ठी का आयोजन

मोहन गुप्ता

गुरमा- सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के बेलछ, रुदौली, मकरीबारी तीनों ग्राम सभाओं के आदिवासी वन बंधुओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 मार्च को आदिवासियों द्वारा टेड़ुआ नाला बांध नहीं तो सन् 2024 का मतदान नहीं नारों के साथ वन पर्यावरण संरक्षण की सुरक्षा को लेकर एक विशाल जनसभा

गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त सम्बंध में कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम टेकाम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी क्षेत्र बेलछ, रुदौली, मकरीबारी तीनों ग्राम सभाओं के आदिवासी वन बंधुओं ने पूर्व निर्धारित बैठक के तहत टेड़ुआ नाला पर बांध नहीं तो सन् 2024 का मतदान नहीं नारों को ताजा करते हुए 10 मार्च को टेड़ुआ नाला के समीप मानव श्रृंखला बाद बनाने के साथ आदिवासियों ने मानव जीवन के लिए बिगड़ते पर्यावरण, उजड़े वन पेड़ पौधों के कटान के साथ वन संरक्षक की सुरक्षा को लेकर विशाल जनसभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

Translate »