आन क लडिका मैं लडिकोरी, देख नाथ फजीहत मोरी।

भोलानाथ मिश्र/सर्वेश कुमार

सोनभद्र। 18वींं लोकसभा चुनाव की दुंदुभी कभी भी बज सकती है। चुनाव आयोग पर टकटकी लगी हुई है। राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र की पांच विधान सभाओं में राबर्ट्सगंज, घोरावल, ओबरा और दुद्धी सोनभद्र में और चकिया विधान सभा चंदौली जिले में है। राबर्ट्सगंज लोकसभा से बीजेपी चुनाव लडेगी या फिर अपना दल (एस) यह अभी तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर उहापोह बना हुआ है। फिलहाल बीजेपी नेताओं की पीड़ा कुछ अलग प्रकार की है। यहां से अपना दल के पकौड़ी लाल कोल सांसद है, जो अपने बयानों को लेकर कभी सुर्खियों में रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि करे कोई और भरे कोई। सांसद के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड कौन दिखाए। अपना दल के नेता रिपोर्ट कार्ड दिखाएं या बीजेपी संगठन जनता को समझाए। भाजपा सूत्रों का मानना है कि यदि उनके खाते में यह सीट आती है तो चकिया विधान सभा के विधायक कैलाश खरवार लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं। वैसे इस क्षेत्र से पूर्व सांसद वर्तमान में राज्य सभा सदस्य रामसकल, राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रमुख अजीत रावत, पूर्व विधायक तीरथ राज, पूर्व सांसद कुंवर छोटे लाल खरवार, ई. जय गोपाल खरवार, डॉक्टर सतेंद्र आर्य, रामनरेश पासवान और रूबी प्रसाद आदि टिकट के दावेदार हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व संघ प्रचारक दयाशंकर पाण्डेय का मानना है कि इस बार इस क्षेत्र से बीजेपी के लड़ने की संभावना अधिक है। शिवरात्रि तक निर्णय हो जाने की संभावना है। नाम न छापने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद पकौड़ी लाल को लेकर सफाई देना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी की समाज में स्थिति यह बन रही है ‘… आन क लड़िका मैं लड़ीकोरी, देख नाथ फजीहत मोरी ..’। एक अन्य बीजेपी नेता को कवि यस मालवीय के एक व्यंग की याद आ गई है …”आओ भाई राम सुभग, दरी बिछाओ राम सुभग, मंच बनाओ राम सुभग भीड़ जुटाओ राम सुभग, वो जुलुस से लौटे हैं, चाय पिलाओ राम सुभग “। बीजेपी नेताओं का मानना है की इस क्षेत्र से 7 बार भाजपा को जीतने का सौभाग्य मिला है। 2014 में कुंवर छोटेलाल खरवार बीजेपी के सिंबल पर भरी मतों के अंतर से चुनाव जीते थे। 2019 में यह सीट अपना दल (एस) को दे दी गई और पकौड़ी लाल कोल निर्वाचित हुए थे। अब देखना है कि यह सीट 2024 के चुनाव में बीजेपी या अपना दल (एस ) के खाते में जाती है।

Translate »