गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्त)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज से करगरा मीतापुर 12 किमी मुख्य सम्पर्क मार्ग जगह – जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने से आम जनमानस को कौन कहें छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल चलने में भी मुश्किलें होती है। दो वर्ष पूर्व गढ्डा मुक्त सड़क अभियान के तहत कुछ कार्य किया गया था। लेकिन पुनः सड़क जस के तस वैसे ही पूर्व की भांति जगह-जगह गढ्डों में तब्दील हो गई है। जब कि इस सम्बंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित मौखिक

समाचारों पत्रों के माध्यम से दर्जनों बार अवगत करवाया गया है। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया है। उक्त सम्बंध में क्षेत्र के नन्नू मिश्रा, वरुण मिश्रा, सुरेश चौबे, मुरारी धर दुबे, राजकुमार पांडेय, बिन्दु पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार, परमेश्वर यादव, रामेश्वर भारती प्रधान, अरविंद कुमार पाण्डेय, रणजीत यादव, अजय कुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि मारकुंडी करगरा मोड़ से 12 किमी सड़क करगरा मीतापुर मुख्य सम्पर्क मार्ग से सटे लगभग दो दर्जन से उपर ग्राम सभाएं सोन नदी से सटे महिला पुरुष बच्चे निवास करते हैं। इनका मुख्य सम्पर्क मार्ग मुख्यालय तक जाने के लिए यही एक मार्ग है। जिससे बीमार व्यक्ति, प्रसव पीड़ित महिला स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस को आवागमन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय प्रबुद्ध व्यक्तियों ने जिलाधिकारी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal