थाना परिसर में नव निर्मित श्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाल शोभायात्रा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना परिसर में नव निर्मित श्री हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन बुधवार को वैदिक रीति रिवाज के तहत विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। पूजा के मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अन्नाधिवास,पुष्पाधिवास,फलाधिवास,सैय्याधिवास का पूजन किया ।बभनी थाना परिसर में नवनिर्मित श्री हनुमान

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर के अवसर पर बुधवार को काशी व गुप्तकाशी से आए आचार्यों ने वैदिक रीति-रिवाज के तहत विधि-विधान से अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास व सैय्याधिवास का पूजन कराया। वैदिक मंत्रोच्चार से यहां पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा।सभी भक्तों के

द्वारा श्री हनुमान जी का ध्यान करते हुए दक्षिण मुखी हनुमान जी का ध्यान पूजन किया। आचार्य बृजेश कुमार शुक्ल अपने अपने आचार्यों के साथ व वैदिक रीति रिवाज के द्वारा पूजन कर हनुमान जी की मूर्ति को रथ पर विराजमान कर क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के साथ मुख्य यजमान

थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ नगर भ्रमण कराया हरि शंकर मंदिर असनहर व मुख्य बाजार बभनी के बीच आधा दर्जन मंदिरों में माथा टेकते हुए क्षेत्र के सभी लोगों के भविष्य की मंगलकामनाएं की। इस दौरान उप निरीक्षक वीर बहादुर चौधरी, अक्षय यादव, भरत सिंह यादव, अरविंद दुबे, चंद्रसेन पांडेय, बाबूराम गुप्ता, जितेंद्र कुमा,र उत्तम गुप्ता, रविशंकर गुप्ता,विशाल गुप्ता, पवन दुबे, मिथिलेश मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Translate »