रिपोर्टर सुरभि चतुर्वेदी
वाराणसी। पुल निर्माण की कंपनी गैमन इंडिया है,एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस पुल की लागत ₹ 949 करोड़ (सिविल पार्ट) है और इसकी कुल लम्बाई 1742 मीटर है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मैनेजर ने बताया

कि दो से ढ़ाई माह में एक साइड कैरेज प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने पुल का डाइग्राम देखा जिसपर बताया गया है बाढ़ के पानी का वास्तविक स्तर आंकलन के पश्चात् पुल की 270 मीटर लम्बाई बढ़ायी गयी है जिससे निर्माण काल में वृद्धि हुई है और लागत भी बढ़ी है। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निरन्तर तीव्र गति से कराते हुए पुल को एप्रोच मार्ग सहित शीघ्रता से पूरा करायें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal