जगह-जगह गड्ढों में तब्दील जल-जमाव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध कर सड़क किया जाम
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध बनकटवा से कुरुहुल सम्पर्क मार्ग जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा महज़ दो सप्ताह पूर्व बनाया गया था। जो बारिश ने सड़क एवं नाली निर्माण की पोल खोल दी। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़क जल जमाव से आम जनमानस के साथ छोटे बड़े वाहनों को कौन कहें पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। जिसके विरोध में
मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया और जिला पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उक्त सम्बंध में आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अगर विभागीय अधिकारी जल्द आर सी सी रोड एवं रोड के दोनों तरफ पटरियों पर कवर्ड नाली निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया गया तो आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन की होगी। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अमरजीत सिंह, अशोक कुमार मौर्य प्रधान, कमलेश मौर्य, शशीकांत मौर्य, शिव मुरत गुप्ता, संजय तिवारी, रामबली गौड़, रामविलास साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।