श्री हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस हुआ वेदी पूजन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई वेदी पूजन

बभनी। बभनी में नव निर्माण श्री हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस मंगलवार को विधि विधान से वेदी पूजन किया गया। मुख्य यजमान सपत्नी ने कलश पूजन व वेदी पूजन किया। बभनी थाना परिसर में नव निर्माण श्री हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर मंगलवार

को प्रथम दिवस पर काशी व गुप्त काशी से पधारे विद्वान आचार्यों ने विधि विधान से कलश और वेदी पूजन कराया। मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इसके पश्चात पंचांग पूजन एवं श्री हनुमान जी महराज का जलाधिवास कराया।सभी भक्तों ने श्री हनुमान जी का ध्यान करते हुए दक्षिण मुखी हनुमान का ध्यान पूजन किया। मुख्य यजमान एस ओ सुरेशचंद्र द्विवेदी सपत्नी ने हनुमान जी का ध्यान कर पूजा अर्चना किया। मुख्य आचार्य बृजेश कुमार शुक्ल अपने आचार्यों के साथ विधि विधान से जलाधिवास कराया।इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत यादव, अक्षय कुमार, अमरदेव पांडेय, युगुल किशोर चतुर्वेदी, अनिल कुमार, लालकेश कुशवाहा,अजय कुमार,आशीष कुमार, जीतेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »