बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी (सोनभद्र) विकास खण्ड बभनी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में आज़ निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी शिक्षा पर आधारित भाषा एवं गणित के प्रशिक्षण का खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में दो बैंच
अलग-अलग हाल कमरों में बनाया गया है दोनों बैंच में 50-50 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित तरीके से किया व कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये। प्रशिक्षकों द्वारा पहले दिन सभी प्रतिभागियों को सामाग्री वितरण रजिस्ट्रेशन कराया गया। प्रशिक्षण में खेल व गतिविधी के माध्यम से शिक्षकों कि परिचय कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बुनियादी शिक्षा के महत्व को बताया गया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में विकास खण्ड बभनी के एमआरपी जगरनाथ,नन्दलाल,संतोष कुमार यादव,हरिश्चन्द्र यादव,पुष्पेन्द्र कुमार विमल रहे व प्रशिक्षणार्थी के रूप में शिक्षक व शिक्षामित्र शामिल रहे।