बास बल्ली के सहारे लटकते विद्युत तार दुर्घटना को दे रहे दावत विधुत विभाग बना मौन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मोड स्थित नयी बस्ती में बास बल्ली के सहारे वर्षो से लटकते विद्युत तार दुर्घटना को दावत दे रहे है। जब कि इस बस्ती में सघन लटकते विद्युत तार से तेज हवाओं के कारण दो बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी विद्युत विभाग मौन बना किसी बड़ें दुर्घटनाओं का इंतजार कर रहा है। आज तक विभाग की

तरफ से बस्ती के दर्जनो घने आवादी के बीच बस्ती के किसी भी गली में विद्युत पोल की व्यवस्था नहीं किया गया है।जिससे मजबुरन विद्युत उपभोक्ताओं ने बास बल्ली के सहारे अपने अपने घरों में बिजली जला रहे हैं। जबकि इस सम्बंध में उपभोक्ताओं ने दर्जनों बार सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को लिखित मौखिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराया जा चुका हैं, फिर भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया है। उक्त सम्बंध में संतोष सिंह समाजसेवी, हीरा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, सत्येन्द्र तिवारी, उमाशंकर नाग, रामेश्वर सिंह, सोनू, सुरेश कुमार इत्यादि लोगों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

Translate »